वीएमओयू के वीसी प्रो गोदारा ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज
कहा-सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए, कोरोना को हरा देंगे
कोटा. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरएल गोदारा ने सोमवार को सपरिवार कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। इस मौके पर राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटा के प्राचार्य और नियंत्रक तथा जाने-माने चिकित्सक डॉ विजय सरदाना भी मौजूद रहे।
कुलपति प्रो गोदारा की पत्नी श्रीमती गणपति गोदारा को भी वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। कुलपति प्रो गोदारा ने पूरे मेडिकल स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि महामारी के दौर में इन सभी का सहयोग काबिलेतारीफ है और अपनी जान जोखिम में डालकर सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ पूरे समाज की सेवा कर रहे हैं। प्रो गोदारा ने कहा कि अगर सभी लोग वैक्सीन लगवा लें तो हम कोरोना को आसानी से हरा देंगे। इस मौके पर डॉ विजय सरदाना ने कहा कि लोगों को अपना बचाव अपने आप ही करना है और उन्हें वैक्सीन हर हाल में लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से ही पूरे समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है और सरकार द्वारा सुझाई जा रही गाइडलाइंस का पालन सभी को करना चाहिए। लोग मास्क पहनें, हाथ धोते रहें और घर में रहें।