ओलम्पिक में धाक जमाने को तैयार वर्ल्ड चैम्पियन अरुंधति
कोटा. वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैम्पियन कोटा की बेटी अरुंधति ने विदेशी धरती पर तिरंगा लहराकर न केवल शिक्षा नगरी का मान बढ़ाया बल्कि कोटावासियों को भी गौरांवित किया। स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अरुंधति का चयन ओलंपिक कैंप के लिए किया है। इसके लिए आर्मी स्पोट्र्स इंस्टिट्यूट पुणे में वह 2 महीने की ट्रेनिंग लेंगी। यह कैंप 2 मई से शुरू हो गया है जो 27 जुलाई तक चलेगा। कैम्प में छह बार विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम के साथ ट्रैनिंग लेगी। अरुंधति 7 मई को पुणे के लिए रवाना होगी।
Read More : सांसों का कोटा फुल : जामनगर से चली ऑक्सीजन ट्रेन, 28 मिट्रिक टन ऑक्सीजन से भरा टैंकर भी पहुंचा
भारतीय खेल प्राधिकरण ने 10 बॉक्सरों की सूची जारी की है। जिसमें अरुंधति को ग्रुप 3 में रखा है। इसमें 69 किलोग्राम में दो खिलाडिय़ों को रखा गया है। ओलंपिक क्वॉलीफायर लोवलिना बोर्गोहिन के साथ अरुंधति भी ट्रेनिग केम्प में रहेंगी। उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय मुक्केबाजों के बीच रहने से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
Read More : कोटा में कार की टक्कर से ट्रैक्टर के हुए 4 टुकड़े, 4 घायल, 2 की हालत नाजुक
बॉक्सिंग की दुनिया में अरुंधति ने जमाई धाक
अरुंधति ने बहुत कम समय में ही बॉक्सिंग की दुनिया में बहुत कम समय में ही अपनी धाक जमा ली। बॉक्सिंग से जुड़े लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र निरावन ने भी अरुंधति को बधाई दी। उनके पिता सुरेश चौधरी ने कहा कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 7 लड़कियों ने भारत के लिए गोल्ड जीता था। इनमें से 69 किलोग्राम वजन में गोल्ड मेडल जीतने वाली अरुंधति को ही ओलंपिक कैंप में शामिल किया जाना हमसभी के लिए गर्व की बात है।