Jaipur चौथी मंजिल से कूदे सीए की मौत, फर्जी मुकदमों और तंगहाली को बताया वजह

TISMedia@Jaipur जयपुर में चौथी मंजिल से छलांग लगाकर चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) ने सुसाइड कर लिया। गुरुवार सुबह उसकी लाश अपार्टमेंट के पीछे मिली। सुसाइड नोट भी मिला है। उन्होंने एक व्यक्ति पर परेशान करने का आरोप लगाया है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा- बेहतर बनने में पूरी लाइफ खराब हो गई। शुक्रवार देर रात पुलिस ने सीए के पिता की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

मुहाना थाने के एसएचओ लखन खटाना ने बताया कि अबरना ज्वेलर्स अपार्टमेंट, मुहाना मंडी निवासी रक्षित खंडेलवाल उर्फ काना (25) ने सुसाइड किया है। अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट में रक्षित अपने पिता रमाकांत, मां अंजू और भाई आर्यन के साथ रहते थे। कोरोना काल में घाटा होने पर पिता रमाकांत का कपड़ा शोरूम बंद हो गया। इसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी रक्षित पर आ गई। वही परिवार की देखभाल कर रहे थे। गुरुवार सुबह करीब 4 बजे रक्षित अपने कमरे के पीछे बालकनी में गए थे।

यह भी पढ़ेंः बेरोजगार पिता भीख मांग कर भी नहीं पाल सका पेट, 11 माह के बच्चे को नहर में फेंक मार डाला

बालकनी का जाल काटा और लगा दी छलांग
बालकनी में लगी जाली को काटकर उसने छलांग लगा दी। नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई। रोज की तरह सुबह 4 बजे रक्षित के कमरे में पिता रमाकांत गए। रक्षित कमरे में नहीं था। बालकनी में लगा जाल भी कटा हुआ मिला। नीचे झांककर देखने पर रक्षित का शव पड़ा मिला। लाश देखकर चीख-पुकार मच गई। यह सूचना पूरे सोसायटी में फैल गई। मुहाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। एंबुलेंस की मदद से पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया गया। पुलिस ने पोस्टमाॅर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Congress: नाराज दलितों ने बढ़ाई गहलोत सरकार की चिंता, मंत्रियों की फौज मनाने में जुटी

पढ़िए रक्षित खंडेलवाल का पूरा सुसाइड नोट
सबसे पहले मैं माफी मांगना चाहता हूं, क्योंकि मैंने शराब पी है। मैं नहीं पीता, लेकिन पीता नहीं तो मरने की हिम्मत नहीं आती। उसके लिए सॉरी…। फॉरमैलिटी के लिए बता दूं की मरना बहुत जरूरी था। नहीं तो मैं नहीं मरता। रीजन ही कुछ ऐसा हो गया। लाइफ में मुझे ये कदम उठाना पड़ा। मुझे पता है कि ये सही नहीं है। लेकिन मेरे पास कोई और ऑप्शन नहीं है।

यह भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir Vrindavan में बड़ा हादसा, मंगला आरती के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत

आत्महत्या के गिनाए कारण 
सबसे पहले रीजन देता हूं। फिर आगे का सेग्मेंट मैसेज के लिए। इस दुनिया में शक्तिशाली लोग हम जैसे मिडिल क्लास लोगों को दबाते हैं। भीम सिंह नाम के व्यक्ति ने मेरे परिवार पर झूठे 420 के केस लगाए। जयपुर और भरतपुर में केस कर दिए। इसके चक्कर में हमारा परिवार इतना परेशान है कि देख नहीं सकता। मेरी मां के खिलाफ तक केस कर दिया। उसका साथ भरतपुर के डिप्टी सतीश वर्मा ने पूरा दिया। आए दिन ये लोग हमें परेशान करते हैं। टीम भेजते हैं। हम लोग कोई क्रिमिनल नहीं हैं। मेरी मां के खिलाफ कार्रवाई की। हमने किसी को कुछ नहीं कहा। फिर भी इन लोगों ने SC-ST का फर्जी केस भरतपुर के सेवर थाने में कर दिया। मैं तो अब हूं नहीं। अब प्लीज मेरे पर परिवार को बचाएं।

यह भी पढ़ेंः Manish Sisodia: आबकारी घोटाले में सीबीआइ की छापेमारी, TIS Media पर पढ़ें घोटाले का पूरा ब्योरा

दूसरी वजह- पैसों की तंगी और लोन
बहुत लोगों को मैं सॉरी बोलना चाहता हूं। लेकिन मेरी बात कोई क्यों नहीं मानता। मेरे पास पैसा नहीं है। वो बहुत पहले ही चले गए। कोई ये बात समझता ही नहीं। लॉस हो गया। प्लीज मेरे जाने के बाद मेरे परिवार को परेशान मत करना। मेरे परिवार को प्लीज सपोर्ट करना। उनको न कुछ पता है। न उनके पास पैसा है। प्लीज; कोई परेशान मत करना। हो सके तो कोई थोड़ी बहुत मदद कर देना।

गिनाई आखिरी वजह
मैं एक सीधा-साधा लड़का था, जिसकी एक नॉर्मल लाइफ थी। बेहतर बनने के चक्कर में मेरी पूरी लाइफ खराब हो गई। हमारे परिवार की इज्जत, पैसा सब खत्म हो गया। आज मेरे लिए सभी बुरा-भला बोलते हैं। भीम सिंह जैसे लोग पैसे के लिए मुझे बुरा-भला बोलते हैं। हम इंसान खराब नहीं, वक्त खराब था, जो सब खत्म कर गया। मुझे पता है कि आप लोग पहले से बहुत इमोशनल और परेशान होंगे। मेरे कारण हाल और बुरा होगा। मैं ज्यादा परेशान नहीं करना चाहता। मैं नाम नहीं लूंगा, सिर्फ रिश्तों के नाम बताऊंगा। जो सुनेगा समझ जाएगा। इसके साथ ही उसने मां, पिता, भाई, बहिन और प्रेमिका के लिए भी मैसेज लिखे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!