कोटा पहुंचा राधेश्याम मीणा का शव, कलक्टर से मुलाकात के बाद परिजन अंतिम संस्कार को तैयार
नयापुरा थाने में किया था आत्मदाह, इलाज के दौरान दिल्ली में हुई मौत
- प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करने के लिए मृतक की पत्नी व परिजन कलेक्ट्री ऑफिस पहुंचे
- कलेक्टर बोले, सरकारी सहायता के लिए परिजनों से बनी सहमति, ज्यादा से ज्यादा दिलाएंगे मदद
TISMedia@Kota राधेश्याम मीणा के परिजन शव के दाह संस्कार को राजी हो गए है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से करीब 2 घंटे चली वार्ता के बाद परिजन कलेक्ट्री से निकले। जिसके बाद मृतक के शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम पहुंचे। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के बाद मृतक की पत्नी ने मीडिया से बात नहीं की। इस कारण ये साफ नहीं हुआ कि आखिर किन मांगों पर सहमति बनी।
मीडिया से बातचीत में कलेक्टर ओपी बुनकर ने कहा कि परिजनों ने 60 लाख की आर्थिक सहायता व एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मकान की डिमांड रखी थी।पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सुबह मृतक के घर जाकर परिजनों से समझाइश की। लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़ गए। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करने के लिए मृतक की पत्नी व परिजन को कलेक्ट्री ऑफिस बुलाया गया।
यह भी पढ़ेंः Kota: काग्रेंसी पार्षद और पुलिस से परेशान नयापुरा थाने में आत्मदाह करने वाले युवक की मौत
वार्ता के बाद बनी सहमति
वार्ता में ऐसे किसी कमिटमेंट से इनकार किया। लेकिन ज्यादा से ज्यादा सरकारी मदद दिलाने की बात समझाई है। मृतक परिवार को सीएम रिलीफ फंड से ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद,बच्चों की शिक्षा फ्री, मृतक की पत्नी की विधवा पेंशन व पालनहार का लाभ दिलाने की बात कहीं है। साथ उनको कहा कि मृतक की पत्नी टेम्परेरी जॉब करना चाहेगी तो उसे संविदा पर नौकरी पर रख लेंगे। परिजनों ने इस पर हामी भरी है पर कोई कमिटमेंट नहीं किया। वैसे वार्ता हुई है अंतिम संस्कार हो जाना चाहिए। मामले में जिम्मेदारी के सवाल का जवाब देते हुए कलेक्टर ने कहा कि अभी चालान पेश नहीं हुआ। राधेश्याम के बयान हो चुके है।मामले में मृतक की पत्नी की बयान बाकी है। दुबारा बयान होने पर मुकदमें में धाराएं एड की जाएगी।
यह भी पढ़ें: नयापुरा थाने में आत्मदाह करने वाले युवक की हालत गंभीर, जयपुर से दिल्ली किया रैफर
पुलिस मुस्तैद
राधेश्याम का शव कोटा बहुत सही नयापुरा थाने के बाहर पुलिस का भारी जाता तैनात कर दिया गया। नयापुरा से जेके लोन हॉस्पिटल रोड़ तक बेरीकेट्स लगाए गए। धरना प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए STF, वाटर कैनन, वज्र वाहन तैनात किए। करीब 12 बजे तक नयापुरा से जेके लोन हॉस्पिटल तक गाड़ियों की आवाजाही बंद रही।