लाइनमैन को लगा करंट, 20 हजार की घूस लेते एसीबी ने दबोचा
बिजली का बिल शून्य करने की एवज में मांगी थी रिश्वत
TISMedia@ करवर. बूंदी जिले के माणी गांव में मंगलवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने करवर के सहायक अभियंता कार्यालय के तकनीकी सहायक (लाइनमैन) को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ये राशि बिजली का बिल शून्य करने की एवज में मांग रहा था।
Read More : भाजपा का हल्लाबोल : गहलोत से नहीं संभल रहा गृह विभाग, थानों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं
जानकारी के अनुसार करवर थाना क्षेत्र के माणी गांव निवासी अरविंद मीणा ने 14 मार्च को एसीबी में परिवाद दिया था। जिसमें बताया था कि खेत पर बने मकान पर पिताजी और ताऊजी के नाम से दो विद्युत कनेक्शनों का बिल जारी करवाने एवं न्यूनतम राशि में निपटारा करवाने की एवज में सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत लाइनमैन मस्तराम मीणा ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
Read More : कोटा एसीबी का धमाका : शराब ठेकेदार से 10 हजार की रिश्वत लेते सीआई और कांस्टेबल को दबोचा
15 मार्च को एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया, जिसमें आरोपी ने 20 हजार रुपए की मांग रखी। इस पर एसीबी ने आरोपी लाइनमैन को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया। मंगलवार को आरोपी मस्तराम मीणा घूस की रकम लेने परिवादी के घर पहुंचा। जहां उसने 20 हजार रुपए लेते ही एसीबी टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। पूछताछ के लिए एसीबी टीम आरोपी को बूंदी लेकर आई। जहां प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि लाइनमैन कई लोगों को अवैध वसूली के लिए धमका रहा था।