कौओं की शक्ल में हाड़ौती में कहर बरपा रही महामारी, झालावाड़ के बाद कोटा में सबसे ज्यादा पक्षियों की मौत

-8 सैंपल पॉजिटिव आने पर बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि
– जिला कलक्टर ने बुलाई आपात बैठक
– अभी तक पालतू पक्षियों में नहीं हुई इस वायरस की पुष्टि

TISMedia@Kota.  कोरोनाकाल में जहां पूरा देश संक्रमण से जूझ रहा है वहीं, राजस्थान कौओं की शक्ल में आए बर्ड फ्लू वायरस की मार झेल रहा है। प्रदेश में इन दिनों बर्ड फ्लू कहर बरपा रहा है। लगातार पक्षियों की मौत से संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है वहीं, लोगों की बेचेनी भी बढ़ रही है। जोधपुर से शुरूहुआ इस वायरस ने हाड़ौती को पूरी तरह जकड़ लिया। 25 दिसम्बर से अब तक झालावाड़ में सबसे ज्यादा 138 पक्षियों की मौत हो चुकी है। जबकि, कोटा में 118 पक्षी अकाल मौत का शिकार हो गए। इसके अलावा बारां में 91 पक्षियों की मृत्यु बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि बूंदी जिले में राहत है। यहां अभी तक कोई पक्षी की मौत की सूचना नहीं है।

Read More : कोटा जेल में बंद बारां पूर्व कलक्टर इंद्रसिंह राव को सरकार ने किया निलंबित

पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की हुई पुष्टि
पशुपालन विभाग ने 8 कौओं के सैंपल भोपाल प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हाड़ौती में पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से ही होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद जिला कलक्टर ने मंगलवार शाम को आपात बैठक बुलाई। इसमें संक्रमण के प्रसार को रोकने की योजना पर चर्चा हुई।

पालतू पक्षियों में बीमारी की पुष्टि नहीं
जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए जा रहे हैं। बीमारी पर नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। नगर निगमों के आयुक्तों को भी शहर में बीमारी का संक्रमण रोकने के इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं। कलक्टर ने कहा, बचाव की गाइडलाइन जारी की जा रही है। मृत पक्षियों को निस्तारण पीपीई किट पहनकर उसी स्थान पर किया जाएगा, जहां वे मिले हैं। इसके अलावा आम लोगों को भी जागरूक किया जाएगा। कलक्टर ने बताया कि अभी तक पालतू पक्षियों में इस बीमारी होने की पुष्टि नहीं हुई है।

Read More : सिपाही व एएसआई को कमरे में बंद कर भागा चोर 8 घंटे में ही पुलिस के हत्थे चढ़ा

कोटा शहर में आज मंगलवार को 3 बगुले मृत मिले
शहर के बसंत विहार स्थित भूतेश्वर पार्क में मंगलवार सुबह 3 बगुले मृत मिले। जिन्हें कुत्ते नोंच रहे थे। लोगों ने कुत्तों को भगाकर पशुपालन विभाग को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र व तरुण ने बताया कि सुबह पार्क में मोर्निंग वॉक के लिए आए थे। तभी तीन बगुलें तड़प रहे थे। देखते ही देखते उनका टूट गया।

सोमवार को हाड़ौती में यह रहा मौत का आंकड़ा
कोटा संभाग में सोमवार को 52 पक्षियों की मौत की विभाग द्वारा पुष्टि की गई है। जबकि, 80 से ज्यादा पक्षियों की मौत की सूचना है। इनमें बारां रेलवे स्टेशन एरिया में करीब 40 कौओं की मौत हुई है। वहीं, कोटा जिले में 13 व झालावाड़ में 22 पक्षियों की मौत हुई है।

Read More : पुलिस अफसर मांग रहे थे रिश्वत और वकील निभा रहे थे दलाल की भूमिका, एसीबी ने दबोचा

नौताड़ा के कब्रिस्तान में मिले 5 मृत कौए
कोटा के सुल्तानपुर क्षेत्र के नौताड़ा मालियान गांव में पुराने कब्रिस्तान में ग्रामीणों को कुछ कौए मृत नजर आए। सरपंच अब्दुल रहुफ लाहौरी की सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी ताराचंद आर्य तथा पशुपालन विभाग से डॉ. भगवती प्रसाद मौके पर पहुंचे। यहां एक साथ 5 कौए मृत मिले, जिनका सुरक्षा के साथ निस्तारण किया गया।

जयपुर से वैज्ञानिक पहुंचे बारां
जयपुर स्थित पशुपालन विभाग की राज्य स्तरीय प्रयोगशाला के वैज्ञानिक डॉ. लेनिन भट्ट व कोटा से विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. अशोक शर्मा सोमवार को बारां पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ माथना गांव का दौरा किया। बता दें, इस गांव में 66 कौओं की मौत हुई थी।

Read More : एलन: कोटा का नामी कोचिंग दे रहा है 90 फीसदी छात्रवृति, बस पास करनी होगी यह परीक्षा

जिला कलक्टर ले रहे समीक्षा बैठक
कोटा जिले में लगातार हो रही पक्षियों की मौत से जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टे्रट के सभागार में कलक्टर उज्जवल राठौड़ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक चल रही है। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद हैं।

Read More : दुस्साहस : कांस्टेबल को धक्का मार ASI को किया कमरे में बंद, कुंडी लगा भागा चोर

उप महापौर मीणा ने लिया जायजा
वार्ड 63 स्थित भूतेश्वर पार्क में तीन बगुलों की मौत की सूचना पर दक्षिण उप महापौर पवन मीणा मौके पर पहुंचे। यहां पार्षद पीडी गुप्ता ने उन्हें हालातों से अवगत कराया। इस पर आरडीडीसी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. लक्ष्मण राव को मौके पर बुलाया। इस दौरान मृत बगुले के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए। उप महापौर मीणा ने बताया कि पक्षियों की मौत की सूचना देने के लिए कोटा वन मंडल ने हेल्पलाइन नम्बर 9829267941 जारी किया है। शहरवासी इस नम्बर पर सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!