कोरोना पर विजय अभियान : कोटा में 562 में से 372 वॉरियर्स को लगे कोविड टीके

– जिले के 6 चिकित्सा संस्थानों पर हैल्थ वकर्स को लगाए टीके

TISMedia@Kota. कोरोना खात्मे के लिए टीकाकरण का शुभारंभ शनिवार को जिले के 6 चिकित्सा केंद्रों पर एक साथ हुआ। इसकी शुरुआत कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल से हुई। यहां सबसे पहला टीका प्रिसिंपल डॉ. विजय सरदाना को लगाया गया। टीकाकरण निर्धारित तिथियों पर जारी रहेगा।

पीएम व सीएम ने बढ़ाया कर्मवीरों का उत्साह
टीकाकरण अभियान के शुभारंभ पर चिन्हित 6 चिकित्सा केंद्रों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाइव प्रसारण के जरिए उद्बोधन दिया। इस दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा सहित अन्य मंत्रियों ने हैल्थ वकर्स का उत्साह बढ़ाया। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़, जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल, उपमहापौर पवन मीणा, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नरेन्द्र जैन, सिलिंग एसएन आमेठा, सीईओ जिला परिषद प्रतिभा देवठिया, एएसपी राजेश मील, सीएमचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Read More : कोटा कोचिंग की सफलता का रहस्य जानने ALLEN पहुंचे रेलवे महाप्रबंधक

जिला कलक्टर ने किया केन्द्रों का निरीक्षण
जिला कलक्टर उज्जवल राडौड़ ने कोविड़ टीकाकरण के केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची और कोरोना कर्मवीरों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विज्ञान नगर एवं कुन्हाड़ी पहुंचकर चिकित्साधिकारियों से चर्चा की और कोरोना काल में उनके योगदान की सराहना की।

Read More : राजावत का विवादित बयान : सरकार खुद हटा दे नाइट कर्फ्यू, नहीं तो मैं तोड़ दूंगा कर्फ्यू की सीमा

डॉ. सरदाना बोले- सुरक्षित है टीका
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने कहा, यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है, किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं है। टीका लगवाने के बाद मैं सुखद अहसास महसूस कर रहा हूं तथा अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं। उन्होंने वैक्सीन को स्वेदेशी होने खुशी जताते हुए कहा कि इस टीके से कोरोना का खात्मा हो सकेगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की पहली डोज के बाद दूसरी डोज भी लगवाना जरूरी है। पहले टीके के बाद 14 दिन तक संक्रमण से बचाव के उपाए अपनाने होंगे। उन्होंने लोगों को अफवाहों से दूर रहने का आह्वान किया।

Read More : लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार दोनों एसडीएम निलंबित, एसीबी ने अब दौसा एसपी पर कसा शिकंजा

यहां लगे कोरोना टीके
न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 100, विज्ञान नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द 95, कुन्हाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 67, ग्रामीण क्षेत्रों में सुल्तानपुर सीएचसी, सांगोद व मंडाना सीएचसी में 100-100 हैल्थ वकर्स का पंजीकरण किया गया था। पहले दिन पंजीकृत हैल्थ वकर्स की संख्या 562 रखी गई, जिसमें से दोपहर 3 बजे तक सभी केन्द्रों पर 312 लोगों के टीकाकरण किया जा चुका था। इसमें 26 वैक्सीन की वायल का उपयोग हो चुका था।

Vaccination : कोरोना पर ‘विजय’ टीका : कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सरदाना को लगा पहला टीका

जिले में कहां कितने कर्मवीरों को लगे टीके
कोटा जिले में टीकाकरण अभियान के तहत चिन्हित 6 सेंटर्स पर कुल 372 कोरोना वॉरियर्स को टीके लगाए गए। इनमें 194 महिलाएं व 178 पुरूष शामिल हैं। इनमें शहर के विज्ञान नगर सीएचसी में 95 में से 57 वॉरियर्स को मंगल टीके लगाए गए। इसी तरह कुन्हाड़ी में 67 में से 52 तथा न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 100 में से 72 कर्मवीरों ने टीके लगवाए। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में सुल्तानपुर सीएचसी में 100 में से 66 कर्मवीरों को टीके लगे। सांगोद में 100 में से 68 तथा मंडाना में 100 में से 57 लोगों को मंगल टीके लगाए गए। जिलेभर में कुल 562 वॉरियर्स को टीके के लिए चिन्हित किया गया था, जिसमें से 372 को वैक्सीन लगाई गई। इस तरह से टीकाकरण 66 प्रतिशत रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!