दुस्साहस : कांस्टेबल को धक्का मार ASI को किया कमरे में बंद, कुंदी लगा भागा चोर
TISMedia@Kota. एमबीएस अस्पताल में सोमवार को पुलिस हिरासत से चोरी का एक आरोपी फरार हो गया है। मामला खुलने पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार इटावा पुलिस ने आरोपी हरिओम सुमन को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसे कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए थे। आरोपी की कोविड जांच रिपोर्ट नहीं आने के कारण उसे एमबीएस अस्पताल के कॉटेज वार्ड नम्बर 10 में रखा गया। सुबह आरोपी हरिओम पुलिस सहायक उप निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों को गच्चा देकर फरार हो गया। इटावा थाने के एएसआई मोहम्मद साबिर ने नयापुरा थाने में शिकायत दी है।
Read More : खुशखबरी : 6 करोड़ कर्मचारियों को मिला नए साल का जबरदस्त तोहफा, सरकार ने खातों में भेजी धनराशि
पुलिस उपअधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि आरोपी हरिओम को एमबीएस के कॉटेज वार्ड में रखा गया था। सुबह वो फ्रेश होने गया था, वापस आने पर कांस्टेबल को धक्का देकर गिरा दिया और एसआई को कमरे में बंद कर बाहर की कुंडी लगाकर फरार हो गया। एएसआई की शिकायत के बाद पुलिस ने शहरभर में नाकाबंदी करवाई है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी कानून की गिरफ्त में होगा। गौरतलब है कि पुलिस हिरासत में आरोपी के फरार होने का यह मामला नया नहीं है। इससे पहले गत वर्ष एमबीएस अस्पताल में विज्ञान नगर थाने के एसआई अब्दुल रशीद को धक्का मारकर एक आरोपी भाग गया था। जिसे अस्पताल में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने करीब आधा किमी दौड़कर दबोचा था।
Video : बजरी माफियाओं के खिलाफ कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बजरी से भरे बिना नंबरी 3 ट्रक जब्त