JEE Main 2021 : आवेदन की Last Date 23 जनवरी तक बढ़ाई, अब तक 8.70 लाख से ज्यादा Students ने किया Apply

TISMedia@Kota. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स 2021 ( JEE Main 2021 ) की आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 16 जनवरी से बढ़ाकर अब 23 जनवरी कर दी गई है। एनटीए द्वारा जारी किए गए पब्लिक नोटिस में बताया कि विद्यार्थियों के हित में यह निर्णय लिया गया है।

Read More : कोटा कोचिंग की सफलता का रहस्य जानने ALLEN पहुंचे रेलवे महाप्रबंधक

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन्स के लिए अब तक 8 लाख 70 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। इस साल उत्तर प्रदेश के एकेटीयू एवं मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए यूपीएसईई का एग्जाम न होकर जेईई-मेन्स के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में इस वर्ष आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने पर विद्यार्थियों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंचने की संभावना है।

Read More : राजावत का विवादित बयान : सरकार खुद हटा दे नाइट कर्फ्यू, नहीं तो मैं तोड़ दूंगा कर्फ्यू की सीमा

आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन्स के आवेदन में हुई त्रुटियों के लिए करेक्शन विंडो 27 से 30 जनवरी के बीच ओपन होगी। पहले में 19 से 21 जनवरी के बीच यह सुविधा दी जानी थी। विद्यार्थी करेक्शन के दौरान खुद की प्रविष्ठियों के साथ-साथ परीक्षा केन्द्रों में भी बदलाव कर सकेंगे। 23 से 26 फरवरी के बीच होने वाली जेईई-मेन्स परीक्षा के लिए छात्र फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

Read More : कोरोना पर विजय अभियान : कोटा में 562 में से 372 वॉरियर्स को लगे कोविड टीके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!