Trending

KEDL: नयापुरा में लगेगा “जम्बो” ट्रांसफार्मर, रविवार को 4 घंटे रहेगी पुराने कोटा की बत्ती गुल

दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक नहीं आएगी आधे शहर में बिजली, गुमानपुरा और झालावाड़ रोड पर भी कटौती

TISMedia@Kota केईडीएल के नयापुरा स्थित 33 केवी जीएसएस में लगे 8 एमवीए के जम्बो ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई है। इसके चलते केईडीएल की ओर से नयापुरा व आसपास के क्षेत्रों में वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्युत आपूर्ति बहाल की हुई है, लेकिन यह कभी भी फेल हो सकती है। इसे देखते हुए केईडीएल प्रबंधन ने यहां रविवार को नया 8 एमवीए का जम्बो ट्रांसफार्मर लगाने का फैसला किया है, ताकि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को स्थाई रूप से सुदृढ़ किया जा सके।

पुराने जम्बो ट्रांसफार्मर को क्रेनों की मदद से उतारकर उसकी जगह पर नया जम्बो ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा, उसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी। इसमें करीब 4 घंटे का समय लगेगा। इसे देखते हुए केईडीएल ने 4 घंटे का शटडाउन लिया है, इसके तहत निम्न स्थानों पर  दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

Read More: Kota ACB ने दबोचा देश का सबसे बड़ा घूसखोर IRS, 250 करोड़ की अवैध वसूली का खुलासा

दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बत्ती रहेगी गुल 
जयपुर गोल्डन, आर्य समाज रोड, गुलाबबाड़ी, विक्रम चौक, जगदीश हॉटल, लाडपुरा, रामपुरा, छोटी समाध, बड़ी समाध, लंबी गली, सेटेलाइट  हॉस्पिटल, गाड़ी खाना, लाडपुरा, हरिजन बस्ती, कोलीपाड़ा हरिजन बस्ती,  धानमंडी, करबला,  सैय्यद चौक, छोटी मस्जिद, शीतला चौक, गुलाब बाड़ी,  रामपुरा बाजार, छोटी समाध, बड़ी समाध, लंबी गली, मैग्जीन स्कूल के आसपास, बम्बूवाले बाबा, जैन दिवाकर हॉस्पिटल,  सरोवर टाकीज, सरोवर पार्किंग, गांधी चौक, कोयला हाउस, भैरुगली, विक्रम चौक, अग्रसेन बाजार, रामपुरा बाजार, रामपुरा कोतवाली, सुपर मार्केट, बख्शपुरी कुण्ड की गली, खाई रोड, दूधाधारी मंदिर, बस स्टैण्ड, श्मशान रोड, मालीपाड़ा, कालपुरिया,  खाई रोड, करबला, दूधाधारी मंदिर, बस स्टैण्ड, मालीपाड़ा, नवल पार्क, बृजराज कॉलोनी, स्माइल चौक, कब्रिस्तान, पंचमुखी हनुमान मंदिर, कायन हाउस, कंचन होटल, मुक्ति मार्ग, एमबीएस अस्पताल के सामने का क्षेत्र, नयापुरा, नयापुरा थाना, चमन होटल, प्रोफेसर कॉलोनी, नेहरुनगर, बग्गीखाना, अग्रसेन चौराहा, विवेकानंद सर्किल, बस स्टैण्ड, मयुर टॉकीज, वॉकेशनल स्कूल, चंबल रेजीडेंसी, जमना बावड़ी, हाट बाजार, दूरदर्शन केंद्र, स्टेडियम, जेडीबी कॉलेज, आकाशवाणी, सीवी गार्डन, तालाब की पाल, राजेंद्र विहार, सरस्वती कॉलोनी, अंटाघर चौराहा, एसपी ऑफिस, पुरी एनक्लेव, सीसीएच बिल्डिंग, गैस गोदाम, विनायक विहार, बारां रोड, जयहिन्द नगर, मोहन कुटिर, जेल रोड, आरकेनगर, नयागांव, बजरंग नगर, पुलिस लाइन, वसुंधरा विहार, श्रीराम विहार, भारत विहार, गायत्री विहार, पुखराज मल्टी व आसपास, ईश्वरलेन, केसर बाग, गुलाबबाग, मुखर्जी पंप हाउस, रेलवे सोसायटी, प्रगति नगर, बाल विद्यालय, शिवाय मल्टी आदि।

Read More: UP Population Control Bill: योगी जी! पहले अपने नेताओं की तो नसबंदी करवा लो

सुबह 9 से 11 बजे तक:
गुमानपुरा, फर्नीचर मार्केट, चौपाटी, गुमानपुरा-छावनी रोड, मल्टीपरपज स्कूल, पालीवाल मार्केट, पंजाब सभा भवन, शॉपिंग सेंटर, न्यू कॉलोनी, भारत होटल, यूको बैंक, चौपाटी से गुमानपुरा रोड, छावनी चौराहा, एलआईसी बिल्डिंग व आसपास, इंद्रविहार, तलवण्डी सेक्टर एक, ग्लोबल स्कूल के आसपास आदि।

Read More: प्रियंका गांधी ने पर्ची पर ऐसा क्या लिख दिया कि दर्ज हो गई 500 लोगों के खिलाफ एफआईआर

सुबह 8 से 11 बजे तक:
झालावाड़ रोड, कोटड़ी, गोवर्धनपुरा, तिलक नगर, भोई मोहल्ला, केईडीएल बी-2 कार्यालय, फकीरों का मोहल्ला, रैगर मोहल्ला, महावीर मंदिर, डॉ.के.लाल के आसपास, जमाल चौक, गणेश चौक, नूरी चौक, कागजी की मस्जिद, जमना पान वाली गली, कोटड़ी सब्जीमंडी, कन्या छात्रावास, कुरंजा रोड, करनी विकास समिति, बजरंग दाल मिल रोड, कोटडी पुलिस चौकी, शीतला माता मंदिर के आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक:
छत्रपुरा सेक्टर 2 व 3 आदि।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:
बड़ी मस्जिद अनंतपुरा, सोफिया स्कूल, अनंतपुरा सर्किल, झालावाड़ मैन रोड, अनंतपुरा कच्ची बस्ती, अनंतपुरा थाने के पीछे का क्षेत्र आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!