Kota : केशवपुरा फ्लाईओवर पर क्रेन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत

शहरभर में चल रहे निर्माण कार्य, हो चुके कई हादसे

TISMedia@Kota. कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन केशवपुरा फ्लाईओवर पर हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। सूचना पर महावीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। थानाधिकारी राजेन्द्र कमांडो ने बताया कि मृतक श्रमिक मध्यप्रदेश के सतना जिले का रहने वाला था, जो काफी समय से ठेकेदार फर्म के साथ कोटा में काम कर रहा था। शनिवार रात फ्लाईओवर के ऊपर अचानक हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत हो गई। शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, परिजनों के को सूचना दे दी गई है। उनके कोटा पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। कमांडो ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More : खुलेआम रिश्वत मांगने वाला कांस्टेबल पांचाराम गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा

शहरभर में चल रहे निर्माणाधीन कार्य, हो चुके कई हादसे
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहरभर में सरकार द्वारा विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जिसके तहत केशवपुरा, झालावाड़ रोड सिटी मॉल के सामने तथा एयरोड्रम सर्किल पर फ्लाईओवर व अंडर पास निर्माणकार्य चल रहे हैं। यहां काम कर रही संवेदक फर्में श्रमिकों की सुरक्षा में कौताही बरत रही है।

Read More : शाबाश ‘कोटा पुलिस’, : टोल प्लाजा लूटने की थी तैयारी, हथियारों से लैस 7 लुटेरे दबोचे

फ्लाईओवर की स्लैब गिरने से एक श्रमिक की हुई थी मौत, 10 मजदूर घायल
झालावाड़ रोड स्थित सिटी मॉल के सामने निर्माणाधीन फ्लाईओवर की शटरिंग गत वर्ष 9 दिसम्बर को गिर गई थी। जिसके नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई थी। जबकि, 10 से 12 श्रमिक घायल हो गए थे। इन सभी श्रमिकों के पास सुरक्षा उपकरण नहीं थे। हादसे के बाद जब जांच की गई तो मजदूरों व कर्मचारियों के पास सिक्योरिटी उपकरण नहीं पाए गए। जबकि, नियम के अनुसार मजदूरों के पास सेफ्टी हेलमेट, जैकेट, मास्क, बेल्ट, चश्मे और सेफ्टी शूज होने चाहिए। यह हादसा संवेदक फर्मों की लापरवाही का ही नतीजा था।

Read More : हैवानियत : राजस्थान में दुष्कर्म पीडि़ता को जिंदा जलाया, तीसरे दिन टूटा दम

एयरोड्राम सर्किल : जेसीबी पलटी, ड्राइवर दबा
एरोड्रम सर्किल पर अंडरपास निर्माण कार्य के दौरान ड्रेन की खुदाई कर रही चैन माउंटेन पोकलैंड मशीन (जेसीबी) गहरे गड्ढे में गिर गई थी। जिससे चालक कमलेश लौधा गंभीर रूप से घायल हो गया था। वह मशीन के नीचे दब गया। जेसीबी कैबिन को गैस कटर से काटकर कमलेश को बाहर निकाला गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!