लंपी वायरस: गायों के इलाज के लिए कोटा दक्षिण विधायक ने दिए 10 लाख
TISMedia@Kota कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने लंपी वायरस की चपेट में आई गायों के इलाज के लिए विधायक कोष से 10 लाख रूपए दिए है। विधायक संदीप शर्मा ने गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार बीमारी से मर रहे बेजुबानों को रत्ती भर भी गंभीर नहीं है। सरकार ने गौवंश को तडप तडप कर मरने के लिये छोड दिया है।
यह भी पढ़ेंः सरकारी पैसे पर फिर मौज काटने की तैयारी में राजस्थान के विधायक
संदीप शर्मा ने कहा कि भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में इस बीमारी से प्रभावित गौवंश के इलाज के लिए मुफ्त दवाईयां और वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाए गए हैं। जबकि राजस्थान में इस तरह के कोई इंतजाम ही नहीं है। कांग्रेस सरकार केवल झूठी वाह वाही लूट रही है। कोटा सहित बूंदी, बांरा, झालावाड में हजारों गौवंश इससे प्रभावित हो रहा है। जो गौशाला संचालको व गौपालकों के चिंता का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ेंः VMOU पर “भुतहा शिक्षकों” का साया
बजट तक नहीं
कोटा संभाग के चिकित्सालयों में इस बीमारी की रोकथाम के लिए ना तो पर्याप्त मात्रा में दवाईयां, ना ही पर्याप्त मात्रा टीके उपलब्ध है। इनकी पूर्ति करने के लिए कोई बजट भी नही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लंपी बीमारी से चिंतित है।उन्होंने फोन पर बात कर लंपी बीमारी के इलाज के लि विधायक कोष से अनुशंषा जारी करने के लिए कहा। जिसके बाद विधायक कोष से 10 लाख रुपए पशुपालन विभाग को दिए है। जिससे चिकित्सकों लंपी बीमारी से ग्रसित गौवंश का इलाज करने में मदद मिलेगी।