कोटा थर्मल मैत्री क्रिकेट मैच : चीफ इंजीनियर टीम ने 5 विकेट से जीता मैच
मुख्य अभियंता टीम ने 15 ओवर में 81 रन बनाकर रही विजय
TISMedia@Kota. कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन परिसर में रविवार को मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इस दौरान विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार से नवाजा। मैच के बाद सभी खिलाड़ियों व उपस्थित दर्शकों ने खुद के साथ-साथ आसपास के वातावरण को स्वस्थ्य बनाने का संकल्प लिया।
कार्मिक विभाग के संयुक्त निदेशक हेमंत मदान ने बताया कि मैच मुख्य अभियंता एकादश व अतिरिक्त मुख्य अभियंता एकादश टीम के बीच हुआ। टॉस जीतकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता टीम ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 15 ओवर में 78 रन बनाए। जवाब में उतरी मुख्य अभियंता टीम ने 81 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया।
Read More : यहां ‘सड़क’ के लिए बहुमंजिला मकानों और दुकानों पर चलवा दिए बुलडोजर
मुख्य अभियंता वीके गोलानी ने विजेताओं एवं उप विजेता टीम को बधाई दी। साथ ही क्लब बिल्डिंग में स्पोट्र्स की सामग्री सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए अलग से प्रावधान की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन प्रसन्न माहेश्वरी ने किया। गोलानी ने बताया कि आखिरी ओवर की आखिरी बोल तक मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर रहा। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। मुकाबले में मुख्य अभियंता एकादश टीम विजयी रही। इस दौरान विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडिय़ों को थर्मल लेडीज क्लब की अध्यक्ष कामना गोलानी ने पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि विद्युत गृह की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2020-21 का आयोजन फरवरी में किया गया था। जिनमें विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेता उप विजेता टीमों के खिलाडिय़ों को रविवार को आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया गया।
Read More : Kota : केशवपुरा फ्लाईओवर पर क्रेन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत