8वीं तक स्कूल और कमरें सिर्फ 4

लोकसभा अध्यक्ष बिरला करवाएंगे कक्षा कक्षों का निर्माण

TISMedia@Kota. संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मंगलवार को दूसरे दिन भी जनसुनवाई की। ट्रैफिक पार्क के सामने स्थित कैंप कार्यालय में आमजन से रूबरू हुए। यहां बूंदी जिले के लाडपुर गांव के लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष से गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा-कक्षों के निर्माण का आग्रह किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह स्कूल आठवीं तक है लेकिन इसमें सिर्फ चार ही कमरे हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पाती। बरसातों में बुरा हाल होता है। स्कूल संचालन नहीं हो पाता। इस पर बिरला ने कक्षा कक्षों का निर्माण करवाने का भरोसा दिलाया।

Read More : उर्स पर पीएम मोदी का संदेश- कौमी एकता और भाईचारे की खूबसूरत मिसाल हैं ख्वाजा साहब

सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन
जनसुनवाई के दौरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने अखिल हाडौती वाल्मीकि समाज समिति की ओर से आयोजित किए जा रहे विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया। यह आयोजन 23 से 26 मई तक विज्ञान नगर में होगा।

जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
कैंप कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कोटा-बूंदी से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कोई उपचार में मदद, स्थानांतरण तो कोई व्यक्तिगत समस्या लेकर लोकसभा अध्यक्ष के पास पहुंचा। बिरला ने तसल्ली से सब की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान का भरोसा दिलाया।

Read More : आधे कोटा में कल नहीं आएगा पानी, 10 घंटे बंद रहेंगे नल

कोटा से रामगंजमंडी तक रेलवे स्टेशनों का दौरा आज
लोकसभा अध्यक्ष बिरला बुधवार को कोटा से रामगंजमंडी तक के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं की समीक्षा करेंगे। बिरला विशेष ट्रेन में रेल अधिकारियों के साथ सुबह 11.20 बजे कोटा से रवाना होंगे। यात्रा के दौरान वे डकनिया तलाव, डाढ़ देवी, रावण्ठा रोड, कंवलपुरा, दरा, मोड़क और रामगंजमंडी स्टेशनों पर सुविधाएं जांचेंगे।

Read More : दर्दनाक हादसा : 54 यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, 42 की मौत, 6 जिंदा बचे, बाकी बहाव में बहे

सीधी दुखांतिका पर जताया शोक
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुई बस दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!