एक और ऑक्सीजन प्लांट हुआ चालू, उखड़ती सांसें हो सकेंगी काबू
कोटा. कोरोना कहर के बीच कोटावासियों के लिए राहतभरी खबर है। अब शहर के सभी सरकारी व कोविड अस्पतालों को ऑक्सीजन की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा। बल्कि, मरीजों को पर्याप्त मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन मिल सकेगी। दरअसल, नए अस्पताल में 20 हजार लीटर क्षमता वाले लिक्विट मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट शुरू किया गया है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य व अस्पताल अधीक्षक की मौजूदगी में ऑक्सीजन प्लांट का पूजन किया गया। वहीं, इससे पहले भिवाड़ी से आए लिक्विट ऑक्सीजन टैंकर से करीब 3 टन ऑक्सीजन प्लांट के खाली करवाई गई।
Read More : खाकी को सलाम : आपकी जिंदगी बचाने को मौत से जंग लड़ रही ‘कोटा पुलिस’, 600 जवान संक्रमित, 2 शहीद
300 सिलेंडर किए जाएंगे रिफिल
भिवाड़ी से आई 3 टन लिक्विड ऑक्सीजन से करीब 300 सिलेंडर रिफिल किए जाएंगे। ताकि, अस्पताल को ऑक्सीजन का बैकअप मिल सके। नए अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के चालू होने से अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी दूर हो सकेगी और सुविधाओं में काफी हद तक सुधार हो सकेगा। वर्तमान में नए अस्पताल में 2 व सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक (एसएसबी) में 1 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगे हैं। इन तीनों प्लांटों से करीब 300 सिलेंडर प्रतिदिन रिफलिंग की जा रही है।
Read More : हाइवे पर दौड़ती कार बनी आग का गोला, युवक ने कूद कर बचाई जान
ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग सफल
नए अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट की चिकित्साधिकारियों की मौजूदगी में टेस्टिंग की गई, जो पूरी तरह से सफल रही। शुक्रवार को इस प्लांट से वार्डों में ऑक्सीजन की सप्लाई देकर सफल टेस्टिंग की गई। फिलहाल फर्म ऑपरेटर की देखरेख में प्लांट का संचालन किया जाएगा। यहां से सेंट्रल लाइन सिस्टम के जरिये अस्पताल के वार्डो में ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी।
Read More : हैवान : नकली रेमडेसिवीर की फैक्ट्री दबोची, 25 हजार में बेच रहे थे 1 इंजेक्शन