Nagar Nigam Election : धारीवाल ने फिर साधा निशाना: बोले- हार के डर से घरों में दुबके भाजपाई

कोटा. शहर की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया। ( kota Nagar Nigam Election 2020 ) गुरुवार सुबह 8 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की अच्छी तादात रही। ( voting ) सभी मतदाता कोरोना ( coronavirus ) गाइड लाइन का पालन व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने प्रत्याशियों को वोट दिया। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ( UDH Minister Shanti Dhariwal ) ने सुबह सिविल लाइन स्थित वार्ड संख्या 67 राजकीय माध्यमिक विद्यालय में मतदान किया। इसके बाद पत्रकारों से रूबरू हुए और भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि हार के डर से भाजपा के दिग्गज नेता अपने घरों में दुबक गए हैं। भाजपा सांसद सीपी जोशी, कोटा उत्तर चुनाव प्रभारी विधायक किरण माहेश्वरी व विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ पर शहर में कोरोना फैलाने का आरोप लगाया।

BIG NEWS: मंत्री धारीवाल का राठौड़ पर पलटवार, कहा- भाजपा ने कोटा को बना दिया सांडों की सिटी

उन्होंने कहा कि हार के डर से भाजपा नेता क्वारंटाइन हो गए हैं। भाजपा ने कोटा को सांडों की सिटी बना दिया है। चुनाव प्रचार में एक भी स्थानीय जनप्रतिनिधि जनता के बीच नहीं गया। क्योंकि, उन्हें पता है कि वे गए तो लोग उनके कपड़े फाड़ देंगे। धारीवाल ने कहा कि यह चुनाव विकास का है। जनता शहर का विकास चाहती है। 20 साल तक यहां भाजपा का बोर्ड रहा। लेकिन, एक भी ऐसा काम नहीं किया जो गिना सके। उपलिब्ध के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं है।

Read More: निगम के टुकड़े करने पर भड़के भवानी, बोले: कांग्रेस के काम नहीं आएगी कोई तिकड़म

राठौड़ की सोच, शायद दक्षिण से विधायक का चुनाव जीत जाऊं
धारीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि राठौड़ अपने निजी हित के लिए कोटा आए हुए हैं। चुनाव के दौरान उन्होंने कभी उत्तर में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने जनता के बीच नहीं गए। जब से आए हैं, दक्षिण में ही घूम रहे हैं। वे सोचते हैं कि अगली बार मैं कोटा दक्षिण से विधायक का चुनाव लडू तो शायद जीत जाऊं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!