VIDEO : राममंदिर के लिए चंदा मांग रहे RSS के जिला संघ चालक को मारी गोली, इलाके में तनाव
रामगंजमंडी में पुलिस लवाजमा तैनात, कोटा से भेजा अतिरिक्त जाब्ता
TISMedia@Kota. कोटा के रामगंजमंडी कस्बे में मंगलवार देर शाम को राममंदिर के लिए चंदा मांग रहे आरएसएस के पदाधिकारी पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। अचानक गोलाबारी से इलाके में हड़कम्प मच गया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना में जिला संघ चालक दीपक शाह के दोनों पैरों में गोलियां लगी है। जिससे वे गंभीर घायल हो गए। उन्हें कस्बे के अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर कोटा रैफर कर दिया। वहीं, जिला प्रचारक हेमंत हमले में बाल-बाल बच गए। सूत्रों के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने दो हमलावरों को पकड़ लिया। जबकि, एक फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया।
watch video : राम मंदिर के लिए चंदा मांगने गए जिला संघचालक पर चली गोलियां….
जानकारी के अनुसार रामगंजमंडी निवासी आरएसएस के जिला संघ चालक कोटा स्टोन व्यापारी है। वे शाम 7 से 8 बजे के बीच राममंदिर के लिए चंदा एकत्रित कर रहे थे। इसी बीच बाइक पर तीन युवक आए और दीपक पर फायरिंग कर दी। हमले में दीपक घायल हो गया। एक गोली उसके जांघ में लगी तो दूसरी पैर में। उन्हें इलाज के लिए कोटा एमबीएस अस्पताल लाया गया। इधर, घटना के बाद रामगंजमंडी में तनाव बढ़ गया। कोटा से पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता रामगंजमंडी के लिए रवाना किया गया है।
Read More : सोती रही पुलिस और अस्पताल से भाग गया बीमार कैदी
बाल-बाल बचे जिला प्रचारक
दीपक के साथ जिला प्रचारक हेमंत व विभाग प्रचारक मनोज प्रताप भी साथ थे। कुछ देर बाद मनोज वहां से निकल गए। दीपक व उनके सहयोगी चंदा एकत्रित करते रहे। इसी दौरान तीन बदमाश बाइक पर आए और दीपक पर फायर कर दिया। दोनों पैरों में गोली लगने से वो जख्मी हो गया। उसे कोटा एमबीएस में भर्ती कराया गया है। विधायक चंद्रकांता मेघवाल व पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल भी घायल दीपक से मिलने एमबीएस पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर ने पहले दीपक को धमकी दी थी। जिसकी दीपक ने पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर जेल में बंद है। हमलावरों में एक युवक हिस्ट्रीशीटर के परिवार से जुड़ा बताया जा रहा है।
Read More : Loot : कोटा में दिनदहाड़े घर में घुसे लुटेरे, चाकू दिखाकर मां-बेटी के सोने के जेवर लूटे
एमबीएस अस्पताल बना छावनी
हमले में घायल दीपक एमबीएस अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है। घटना रामगंजमंडी क्षेत्र में शाहजी चौराहे के पास होने की सूचना है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।