Road Accident in Tonk: हरिद्वार घूमने जा रहे कोटा के 4 कोचिंग छात्रों सहित 5 की मौत

TISMedia@Jaipur राजस्थान के टोंक जिले में भीषण सड़क हादसे में आईआईटी की कोचिंग कर रहे चार छात्रों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। एक घायल को जयपुर रेफर किया गया है। जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Congress Crisis: दोनों हाथ में लड्डू चाहते हैं अशोक गहलोत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर टोंक जिले में रविवार देर रात एक कार खड़े ट्रक में जा घुसी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि अंतिम समय में चालक का कार से नियंत्रण हट गया और बड़ा हादसा हो गया। इस दुखद सड़क दुर्घटना में कोटा कोचिंग के चार छात्रों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए छात्र उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले थे। वे कोटा में रहकर एक कोचिंग सेंटर से इंट्रेंस एक्जाम की तैयारी कर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः PHED के चीफ इंजीनियर को ACB ने 10 लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथों दबोचा

दो ने मौके पर तोड़ा दम 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोटा के पांच छात्रों ने रात में हरिद्वार घूमने का प्रोग्राम बनाया। टोंक में जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर रविवार देर रात उनकी कार हाईवे पर खड़े ट्रकों में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि दो छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तीसरे छात्र की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके बाद एक और छात्र की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार कार हाईवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रकों में जा घुसी। हादसे में सड़क किनारे बैठे एक चौकीदार को भी कार ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को सआदत अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Political Crisis: मुख्यमंत्री का पद नहीं मिला तो क्या करेंगे सचिन पायलट?

यूपी और बिहार के रहने वाले थे मृतक छात्र
पुलिस थाना सदर के एसएचओ आशाराम ने बताया, कार में सवार पांचों छात्र कोटा में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे थे। सभी कोटा से हरिद्वार घूमने जा रहे थे। छात्र उत्तर प्रदेश के बनारस और बिहार गया के रहने वाले थे। मृतक चौकीदार टोंक के कालीपलटन का रहने वाला था। सदर थाना पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को जानकारी दी है।

यह भी पढ़ेंः धारीवाल का माकन पर साजिश का आरोप, पायलट के साथ रचा गहलोत को हटाने का षड्यंत्र

शराब के नशे में थे सभी छात्र
थाना प्रभारी आशाराम ने बताया, इन छात्रों की कार में तीन बीयर और शराब की बोतलें मिली हैं। इसके अलावा कुछ बोतलों के कांच के टुकड़े मिले हैं। संभवत: सभी छात्र शराब के नशे में थे। इनके खिलाफ टोंक के मृतक चौकीदार के बेटे ने लापरवाही पूर्वक कार चलाकर उसके पिता को मारने की रिपोर्ट दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!