वनभूमि को नामांतरित करवा, बचा लें 10 हजार लोगों का रोजगार
एसएसआई एसोसिएशन ने दिया लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन
TISMedia@Kota. संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और रीको पर्यावरण इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के सदस्यों ने ज्ञापन देकर थर्मल के पीछे स्थित करीब 45 हेक्टेयर वन विभाग से भूमि रीको को हस्तांतरित करने की मांग की है। सदस्यों ने बिरला को बताया कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो करीब 10 हजार लोगों के रोजगार पर इसका सीधा असर पड़ेगा।
Read More : शादी के 75 दिन बाद ही उजड़ गया मांग का सिंदूर, पत्नी कोमा में
एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल, एसोसिएशन अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को बताया कि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने वर्ष 1997 में करीब 45 हेक्टेयर वन भूमि फ्लाईऐश आधारित इकाइयों की स्थापना के लिए दी थी। इस भूमि के एवज में रीको ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को अन्य भूमि उपलब्ध करवा दी। इसके अलावा प्लांटेशन के लिए भी साढ़े सात लाख रुपए मंत्रालय के पास जमा करवाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में इस 45 हेक्टेयर भूमि को अब रीको को हस्तांरित करवाया जाना चाहिए। यदि यह जल्द नहीं हुआ तो वहां कार्यरत करीब 75 इकाइयों पर इसका असर होगा। जिससे करीब 10 हजार श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे। बिरला ने मामले में नियमानुसार कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है।
Read More : 4 घंटे में 20 करोड़ की जमीन से अतिक्रमण साफ, पुलिस ने पत्थरबाजों को खदेड़ा
कोटा रेडिया स्टेशन की फीक्वेंसी बढ़ाई जाए
एसोसिएशन ऑफ रेडिया एण्ड टेलीविजन एम्लाइज कोटा इकाई ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को ज्ञापन देकर कोटा रेडिया स्टेशन की फ्रीक्वेंसी बढ़वाने का आग्रह किया है। ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि कोटा में 20 किलोवॉट मीडियम वेव ट्रांसमिटर को बढ़ाकर डिजिटल रेडियो मोंडियाल ट्रांसमिटर में तथा 1 किलोवॉट एफएम ट्रांसमिटर को 5 किलोवॉट ट्रांसमिटर में अपग्रेड करवाने से कोटा सहित सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र तथा आसपास के जिलों में रेडियो प्रसारण सेवा में सुधार होगा। लोकसभा अध्यक्ष ने इसके लिए उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
Read More : रेलवे ट्रेक तक पहुंचा किसान आंदोलन, प्रदर्शनकारियों ने पटरियों पर किया कब्जा
केंद्रीय कर्मचारियों को मिले सीजीएचएस सुविधा
नारकोटिक्स विभाग के कर्मचारियों ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को ज्ञापन देकर कोटा में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों को भी सीजीएचएस सुविधा उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि कोटा के अस्पतालों मे सीजीएचएस सुविधा संबंधी प्रस्ताव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में लंबित है। यदि प्रस्ताव को स्वीकृति मिलती है तो इससे न सिर्फ केंद्रीय कर्मचारियों बल्कि उनके परिजनों को भी निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा। लोकसभा अध्यक्ष ने इसके लिए अधिकारियों को चिकित्सा मंत्रालय में बात करने के निर्देश दिए हैं।
Read More : JEE-Main Exam 23 से : मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले कपड़ों पर रहेगा प्रतिबंध
कोटा के एथलीटों ने जताया आभार
श्रीनाथपुरम स्पोट्स कॉम्प्लेक्स में 400 मीटर का सिंथेटिक ट्रेक स्वीकृत करवाए जाने पर कोटा के एथलीट्स ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार जताया है। कोटा जिला एक्लेटिक्स संघ के अध्यक्ष विशाल शर्मा, भाजपा शहर जिला मंत्री जगदीश जिंदल तथा जिला खेल अधिकारी अजीज पठान के नेतृत्व में एथलट्सि ने गुरुवार को कैंप कार्यालय जाकर लोकसभा अध्यक्ष बिरला को इस सौगात के लिए धन्यवाद दिया।