सिपाही व एएसआई को कमरे में बंद कर भागा चोर 8 घंटे में ही पुलिस के हत्थे चढ़ा
– इटावा पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में किया था गिरफ्तार
TISMedia@Kota. एमबीएस अस्पताल में पुलिस हिरासत से भागा चोर आखिरकार खाकी के शिकंजे में फंस गया। पुलिस ने 8 घंटे में ही आरोपी को बारां जिले के मांगरोल कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के गिरफ्त में आने के बाद पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली।
इटावा पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में हरिओम सुमन को गिरफ्तार किया था। रविवार अवकाशकालीन कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए थे। इसलिए, उसका कोविड टेस्ट करवाया था। कोविड जांच रिपोर्ट नहीं आने के कारण आरोपी को एमबीएस अस्पताल में क्वारंटाइन कर कॉटेज वार्ड 10 नम्बर में रखा गया था। सुबह वो फ्रेश होने के बाद वापस आया तो कांस्टेबल को धक्का देकर गिरा दिया। इस बीच सिपाही संभल पाता उससे पहले ही आरोपी कमरे की बाहर से कुंदी लगाकर फरार हो गया।
Read More : पुलिस अफसर मांग रहे थे रिश्वत और वकील निभा रहे थे दलाल की भूमिका, एसीबी ने दबोचा
एएसआई सहित 2 पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। इटावा थाना एएसआई मोहम्मद साबिर ने नयापुरा थाने में शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और 5 अलग-अलग टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी। मुखबिर से आरोपी के बारां जिले के मांगरोल में होने की सूचना मिली। इस पर कोटा पुलिस ने मांगरोल पुलिस से सम्पर्क कर अपनी टीमें बारां के लिए रवाना की। आरोपी के मांगरोल क्षेत्र में होने की तस्दीक होने के बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी हरिओम को दबोच लिया।
Read More: IAS_Result_2019: लोकसभा अध्यक्ष Om Birla की बेटी Anjali बनीं IAS, पहली बार में ही हासिल की सफलता