बड़ा हादसा: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक पर गिरी आसमानी बिजली, धमाकों से दहला हाईवे
कोटा जयपुर राजमार्ग पर टीकड बासनी गांव के पास हुआ हादसा
– ट्रक चालक बुरी तरह झुलसा, भयानक आग के आगे बेबस हुई दमकलें
– कोटा जयपुर हाईवे पर लगा लंबा जाम, बारिश भी नहीं बुझा सकी आग
कोटा. आसमानी बिजली गिरने से जयपुर कोटा राजमार्ग पर टीकड बासनी गांव के पास गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक पर बिजली गिरते ही गैस से भरे सिलेंडर तेज धमाके के साथ फटने लगे। तेज धमाकों के चलते हाईवे पर खासी दहशत फैल गई। राहगीर जहां के तहां ठहर गए। जिसके चलते लंबा जाम लग गया। आग इतनी तेज थी कि दमकल भी ट्रक के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकी हैं।
Read More: ठग्स ऑफ बैंक : 14 बैंकों के 86 खातों से पार किए 25 लाख, 3 गिरफ्तार
धमाकों से दहला इलाका
बूंदी की सीमा से सटे हनुमान नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। हनुमान नगर पुलिस के मुताबिक कोटा जयपुर हाईवे पर गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक देर रात कोटा की तरफ जा रहा था। ट्रक जैसे ही टीकड मोड़ के पास पहुंचा उस पर अचानक आसमानी बिजली गिर गई। बिजली गिरते ही पहले तो ट्रक की बॉडी ने आग पकड़ ली और फिर देखते ही देखते ट्रक में भरे सिलेंडरों धूं-धूं कर जलने लगे और पूरे ट्रक ने भीषण आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि उसकी तपिश से सिलेंडर भी फटने लगे। गैस से भरे सिलेंडरों में विस्फोट शुरू हुआ तो एक के बाद एक कर तेज धमाकों से कोटा जयपुर हाईवे ही नहीं पूरा इलाका दहल गया।
Read More: 13 राज्यों के हजारों लोग हुए हनीट्रेप का शिकार, पढ़ लीजिए यह खबर कहीं इनमें आप भी तो नहीं
हाईवे पर लगा लंबा जाम
कोटा जयपुर हाईवे पर अचानक हुए अग्निकांड से राहगीरों में दहशत फैल गई। ट्रक के आसपास चल रहे वाहनों के चालक खुद को बचाने के लिए हड़बड़ी में इधर उधर भागने लगे। सिलेंडरों के फटने से उनके टुकड़े उछल कर हाईवे पर चल रही गाड़ियाों और आसपास के घरों पर गिरने लगे। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
Read More: बस की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, 13 लोगों की दर्दनाक मौत
चालक की बची जान
पुलिस के मुताबिक आग लगते ही ट्रक चालक ने जैसे-तैसे कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन विस्फोट के बाद ट्रक में आग इतनी तेज लगी कि अग्निशमन कर्मियों की भी उसे बुझाने की हिम्मत नहीं पड़ी। मौके पर मौजूद देवली दमकल केंद्र के फायर मैन दिनेश ने बताया कि ट्रक में आग इतनी तेज है कि पूरा जाप्ता ट्रक से करीब 150 मीटर दूर ही खड़ा है। गनीमत यह है कि आसमानी बिजली गिरने के बाद बारिश होने लगी। जिससे किसी हद तक बचाव हो सका, लेकिन गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने के कारण आग काफी भयावह हो गई है। वहीं ट्रक चालक ने कूंदकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई है, लेकिन वह भी बुरी तरह झुलस चुका है। फिलहाल उसे अस्पताल भिजवाया गया है।