कोटा में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने लगाया रक्तदान शिविर, 58 यूनिट किया रक्तदान
TISMedia@Kota भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के रक्तदान महोत्सव के तहत युवा कार्यकर्ताओं की ओर से कोटा उत्तर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 66 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवा मोर्चा के संजय सैनी व सत्यनारायण पारीक के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 58 यूनिट रक्तदान हुआ।
Read More: भाई-बहन के रिश्तों में जहर घोल रहे जमीन के लालच को खत्म करने की कोशिश पड़ी भारी
जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम ने बताया कि भाजयुमो ने रक्तदान महोत्सव के माध्यम से युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का बेढ़ा उठाया है। इसी क्रम में दोनों नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में रक्तदान शिविर लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। शिविर का शुभारंभ कोटा नागरिक सहकारी बैंक व माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश बिरला ने किया। उन्होंने रक्तदान करने आए युवाओं का हौसला भी बढ़ाया। बिरला ने कहा कि युवाओं में किसी भी परिस्थिति से लड़ने की क्षमता होती है।
Read More: भूमाफियाओं ने चाकुओं से गोद दिन दहाड़े की युवक की हत्या
उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को अगर सही दिशा दे दी जाए तो वो देश को बदलने कि ताकत रखती है। सामाजिक सरोकारों में भी युवाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। भाजयुमो की ओर से कोटा शहर में रक्तदान के प्रति जो अलख जगाने का काम किया जा रहा है, उसकी जितनी सराहना की जाए कम हैं। इस दौरान शहर भाजपा उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, अनिल , मुकेश पांचाल, रंजीत, हरिओम, राजकुमार, अभिजीत, शुभम हेमराज , शंकर , मुकेश शारदा आदि मौजूद रहे।