बर्ड फ्लू का कहर : कोटा में आज फिर 16 पक्षियों की मौत, रामगंजमंडी में 212 मुर्गियां मिली मृत

-कोटा में अब तक 123 पक्षियों की मौत

TISMedia@Kota. शहर में पक्षियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। ( Birds Death ) कौओं की शक्ल में आया बर्ड फ्लू ( Bird Flu Virus )  कहर बरपा रहा है। बुधवार को भी शहर में 5 पक्षियों की मौत हो गई। इनमें से दो कौओं ( Crows Death ) व एक कबूतर भीतरिया कुंड इलाके में मृत मिले। जबकि, बसंत विहार के भूतेश्वर पार्क में 3 पक्षी मृत मिले है। जबकि, रामगंजमंडी में 11 पक्षी मृत मिले हैं। भूतेश्वर पार्क में मंगलवार को भी तीन पक्षी मृत मिले थे। बर्ड फ्लू की आशंका के चलते लोगों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत पक्षियों के शवों को निस्तारण के लिए अपने साथ ले गई। इसके बाद पूरे पार्क को सैनेटाइज किया गया।

Kota Coaching : जश्न में डूबी शिक्षा नगरी, ढोल नगाड़ों के बीच आतिशबाजी से गूंजा आसमान

राजगंजमंडी में आज 11 पक्षी मृत मिले
रामगंजमंडी क्षेत्र में पक्षियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को कुल 11 पक्षी मृत मिले हैं। इनमें 7 कौए व 4 कबूतर शामिल हैं। वहीं, जिले में अब तक 123 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो चुकी है। रामगंजमण्डी, दरा, झाला हाउस, बसंत विहार, भीतरिया कुंड, नौताड़ा मालियान गांव में मृत पक्षी पाए गए हैं।

Read More : घूसखोरी के आरोपी बारां पूर्व कलक्टर इंद्रसिंह राव व पीए महावीर को कोर्ट ने 20 जनवरी तक जेल भेजा

ये जिले बने हॉट स्पॉट
बर्ड फ्लू से लगातार पक्षियों की मौत से प्रभावित राजस्थान व मध्यप्रदेश के कुछ जिले अब हॉट स्पॉट बन गए हैं। केन्द्र सरकार ने 12 स्थानों के हॉट स्पॉट नाम जारी किए हैं। इनमें राजस्थान के बारां, कोटा, झालावाड़, मध्यप्रदेश के मंदसौर, इंदौर, मालवा, हिमाचल के कंगड़ा शामिल है।

राजस्थान के 4 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
झालावाड़ के बाद जयपुर, कोटा और बारां में मंगलवार को बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 246 और कौवों की मौत हुई। अब तक कुल 717 कौवों की जान जा चुकी है। वहीं, कोटा की रामगंजमंडी में अब तक 212 मुर्गियां मृत मिल चुकी हैं।

VIDEO : Kota Coaching : अल्ट्रा वॉयलेट तकनीक से सैनेटाइज होंगे क्लासरूम, बच्चों की सुरक्षा होगी हाईटेक

ऐसे करें पालतु पक्षियों की सुरक्षा
रामगंजमंडी नोडल ऑफिसर अनिल मीणा ने बताया कि बर्ड फ्लू से प्रभावित इलाके के केंद्र बिंदू से एक किमी के दायरे में रहने वाले लोग अपने पालतु पक्षियों को खुले में न रखें। जंगली पक्षियों के सम्पर्क में न आने दें। पालतु पक्षियों का दाना-पानी जंगली पक्षियों के दाना-पानी से मिक्स न होने दें। इस तरह की सावधानियां अपनाकर पालतु पक्षियों को बर्ड फ्लू से बचा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!