लूट का पदार्फाश : किराएदार बनकर घर में घुसे बदमाश, बोले-गहने दो नहीं तो चाकू से काट दूंगा मां-बेटी को

दिनदहाड़े दादाबाड़ी में मां-बेटी को लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

TISMedia@Kota. शहर के दादाबाड़ी इलाके में 6 दिन पहले हुई मां-बेटी को लूटने ( Loot ) की वारदात का पुलिस ने पदार्फाश कर दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को छावनी से गिरफ्तार किया है। जबकि, दूसरे आरोपी को एक दिन पहले ही चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Read More : Audio viral : शिक्षा विभाग में खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल-20 हजार दो और 4 लाख लो

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 5 टीमों का गठन किया। जिसमें 8-8 कांस्टेबल शामिल रहे। एक टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने शहर में करीब 100 कैमरों के फुटेज देखे। साथ ही अभय कमांड सेंटर से भी फुटेज चेक किए। इसके अलावा दादाबाड़ी सहित आसपास के इलाके में पिछले 5 सालों में हुई लूट और चोरी की घटनाओं से संबंधित करीब 237 संदिग्धों से पूछताछ की। पुलिस ने काम वाली बाई, ऑटो चालक, दूध वाले, सब्जी वालों से बात करके करीब 50 प्रिंट आउट तैयार करवाएं। जिन्हें तफ्तीश के लिए अलग-अलग थानों में भेजे।

Read More : शाबाश बारां पुलिस! …नहीं तो छप जाते करोड़ों के नकली नोट

ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी
जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमें वारदात के बाद आरोपी स्कूटी पर जा रहे थे। स्कूटी के आगे एक थैला टंगा हुआ था। इस पर पुलिस ने शहर के सभी टिफिन सेंटर की सूची तैयार करके उनमें काम करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से पूछताछ की। नम्बरों के आधार पर स्कूटी मालिक की पहचान की तो स्कूटी चोरी होना पाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट के आरोपी छावनी निवासी मुराद अली को गिरफ्तार किया। जबकि उसका दूसरा साथी विज्ञान नगर निवासी रौनक को एक दिन पहले ही डॉक्टर के यहां चोरी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। रौनक व उसके दो साथियों से चोरी की 6 बाइक भी बरामद की है।

Read More : भैंस चोर गिरोह का पर्दाफाश : राजस्थान से भैंसें चुराते और यूपी-एमपी में लगाते ऊंची बोली

किराए पर मकान देखने के बहाने की थी रैकी
एडिशनल एसपी जैन ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि वारदात से पहले आरोपी मुराद अली (29) अपने साथी के साथ किराए से मकान देखने आया था। इसके बाद रैकी करके वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को छावनी के पास से गिरफ्तार किया है।

Read More : कोटा में बड़ी चोरी, लाखों की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और बुलट उड़ा ले गए बदमाश

ये था मामला

आरोपियों ने 9 फरवरी को दादाबाड़ी थाना इलाके में दिनदहाड़े घुसकर चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों बदमाशों ने चाकू की नोंक पर मां-बेटी से साढ़े तीन तोला सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। जाते समय वो मां बेटी को किचन में बंद कर गए थे। घबराई महिलाओं ने दादाबाड़ी थाने में शिकायत दी थी।जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामाल दर्ज कर तलाश शुरू कर की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!