कोटा में युवक की निर्मम हत्या : गला दबाकर उतारा मौत के घाट, बरामदे में फैंकी लाश
लक्ष्मी विहार कॉलोनी में दुकानदार की हत्या
TISMedia@Kota. रेलवे कॉलोनी इलाके के लक्ष्मी विहार कॉलोनी में बुधवार देर रात एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी। हत्यारों ने पहले मृतक के मुंह में कपड़ा ठूंसा फिर रस्सी से हाथ-पैर बांधे, इसके बाद किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर मौत के घाट उतारा। हत्या के बाद आरोपी बाहर से दरवाजा लॉक कर भाग गए। घटना का पता गुरुवार दोपहर को पड़ोसियों के घर पहुंचने पर लगा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड व एफएसएल को घटनास्थल पर बुलाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मी विहार कॉलोनी निवासी दौलतराम (48) घर पर अकेला ही रहता है। दो साल पहले उसकी मां का निधन हुआ था। वहीं, 15 साल पहले पत्नी से भी तलाक हो चुका है। मृतक कॉन्फेक्शनरी आइटम बेचने का काम करता था। घर के बाहर भी दुकान लगा रखी थी। बुधवार रात 8 बजे लोगों ने उसे आखिरी बार देखा था।
Read More : अपनों ने ही दांव पर लगाई मासूम की जिंदगी, 12 साल की उम्र में हुई गर्भवती
मौत से पहले हत्यारों से किया संघर्ष
रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी मुनींद्र सिंह ने बताया कि हत्यारे एक या एक से Óयादा थे, इस संबंध में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। मृतक के घर में अंदर से ताला लगा हुआ था। ऐसे में हत्या में हत्यारे छत के जरिए ही घर में प्रवेश कर पाए हैं। घर के जिस कमरे में दौलतराम की लाश मिली। वहां हत्यारों के साथ संघर्ष के भी निशान मिले हैं। कमरे में रखा सामान बिखरा हुआ था और खून के निशान भी जमे हुए थे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बदमाश घर से कुछ लूट कर ले गए या नहीं? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Read More : कोटा एसीबी का धमाका : शराब ठेकेदार से 10 हजार की रिश्वत लेते सीआई और कांस्टेबल को दबोचा
हत्यारे, टीवी की आवाज कर गए तेज
पुलिस ने बताया कि दौलत राम की हत्या देर रात में हुई है। शव के आसपास पड़ा हुआ खून जम चुका था। हत्या का पता गुरुवार दोपहर 1 बजे के बाद लगा। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे टीवी की आवाज तेज कर गए। इसके बाद घर का दरवाजा भी बाहर से बंद कर गए। रात से दोपहर 1 बजे तक टीवी तेज आवाज में चालू रहने पर पड़ोसी दोलतराम के घर पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।