राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला : अब 800 रुपए में होगी कोरोना की जांच

जयपुर. राजस्थान सरकार ( Rajasthan government ) अब जल्द ही कोरोना जांच के लिए होने वाले टेस्ट की रेट कम करने जा रही है। ( Corona test fee ) जल्द ही 800 रुपए देकर निजी लैब में टेस्ट करवाए जा सकेंगे। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Cm Ashok Gehlot ) ने शनिवार को की। उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमत और कम की जाएगी। सबसे पहले 4 हजार का टेस्ट होता था। इसके बाद कोविड-19 जांच का शुल्क 2200 रुपए था। जिसे बाद में सरकार ने 1200 रुपए तय किया।

Read More: दर्दनाक हादसा : बहन से मिलने जा रहे भाई को रास्ते में मौत ने दबोचा

राज्य सरकार सभी निजी प्रयोगशालाओं को यह जांच 1200 रुपए के बजाय 800 रुपए में करने को पाबंद करेगी। अब इस किट की कीमत और कम की जाएगी। जिसे जल्द ही तमाम निजी लैब में 800 रुपए में किया जाना तय करेंगे। मुख्यमंत्री ने शनिवार को जयपुर में 70 बेड वाले कोविड आईसीयू, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, जैसलमेर, टोंक, बूंदी और राजसमन्द (नाथद्वारा) में कोविड जांच लैब, एमडीएम अस्पताल जोधपुर में कैंसर वार्ड समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण किया।

Read More: तस्करों के निशाने पर रेगिस्तान का जहाज, पुलिस ने दबोचा तो मिले दर्दनाक हालात

गहलोत ने कहा कि मार्च से हम कोरोना के इलाज में लगे हैं। देश में सिर्फ राजस्थान और तमिलनाडु दो राज्य हैं। जहां 100 प्रतिशत टेस्ट से हो रहे हैं, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा विश्वसनीय है। जिसमें पॉजिटिव आने वाले 100 प्रतिशत पॉजिटिव हैं। दिल्ली समेत देशभर में जो एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं। उसमें 30 प्रतिशत से ज्यादा आंकड़े गलत आते हैं। हमारे मेडिकल टीम ने चाइना से आए सभी टेस्ट किट की टेस्टिंग की। जिससे पता चला कि वो फर्जी हैं। जिसके बाद केंद्र को लिखा गया। इसलिए हमने राजस्थान में टेस्ट को प्राथमिक्ता दी। हमने केंद्र को भी इसके बारे में बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!