KEDL के गुमानपुरा दफ्तर में शुक्रवार को सुलझाई जाएंगी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं

जानिए कोटा में शुक्रवार को कहां रहेगी बिजली बंद

TISMedia@Kota केईडीएल की ओर से उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित होने वाले संवाद शिविरों की श्रृंखला में शुक्रवार 8 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक गुमानपुरा स्थित केंद्रीकृत उपभोक्ता सेवा केंद्र सी-4 में संवाद शिविर का आयोजन किया जाएगा।  केईडीएल के कॉमर्शियल हैड रविशंकर शुक्ला ने बताया कि शिविर में  नए बिजली कनेक्शन, बिलिंग संबंधी, भुगतान, मीटरिंग,  लोड कम या अधिक करने, नाम परिवर्तन सहित किसी भी तरह की बिजली संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान का प्रयास किया जाएगा।  शिविर में सहायक अभियंता, एआरओ सहित केईडीएल के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Read More: जानिए कैसे हुए ईजाद: मोदी युग, गोदी मीडिया, मार्गदर्शक मंडल, जीरो फिगर और 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड

शुक्रवार को यहां रहेगी बिजली बंद 
विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण शुक्रवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगीः-
शाम 3 से 5 बजे तक:
समृद्धि रेजीडेंसी, रोड नं. 1, बीएसएनएल ऑफिस, कोटा दाल मिल रोड, डकनिया स्टेशन रोड, अनिता इण्डस्ट्रीज के आसपास, कोटा हुण्डई वर्क शॉप के आसपास, अम्बेडकर नगर, ओम एम्पेरियल, गणपति डवलपर्स, अम्बेडकर नगर, विज्ञाननगर विस्तार योजना सेक्टर 6 से 9, गणेश नगर, इंदिरा गांधी नगर, संजयगांधी नगर, पीएण्डटी कॉलोनी आदि।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक:(जेवीवीएनएल वर्क)
बॉम्बे योजना, सुभाष नगर, बरड़ा बस्ती आदि।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक:
तलाव गांव, अनंतपुरा का कुछ हिस्सा आदि।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:
रामचंद्रपुरा, छावनी पुलिस चौकी, गोयल धर्मशाला, छावनी मुख्य बाजार, एक मिनार मस्जिद क्षेत्र, तेलियों का मोहल्ला, चारभूजा मंदिर की गली, न्यू धानमंडी, मोटर मार्केट, ट्रांसपोर्ट एरिया, आरटीओ आॅफिस, छत्रपुरा, पोलीटेक्निक कॉलेज, पोस्ट आॅफिस रोड, नगर निगम कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, फर्नीचर मार्केट, बड़ी मस्जिद, छावनी फ्लाई ओवर मार्केट, शमा कॉलोनी, लघु औद्योगिक क्षेत्र, राजस्थान पत्रिका आॅफिस के आसपास, न्यू बस स्टैण्ड, टिम्बर मार्केट, आकाश मॉल के आसपास, कोटा बैराज, नीलकंठ महादेव मंदिर के आसपास, साबरमती कॉलोनी, अफीम गोदाम, मोखापाड़ा, पानी की टंकी, कैथूनीपोल थाना, बिरला मेडिकल, लाल सरायकाय स्थान, लालबुर्ज, बाबरापाड़ा, फर्नीचर मार्केट, कृष्ण मुरारी डेयरी की गली, सांई बाबा मंदिर, टिपटा, बोहरा बगीची, पाटनपोल, रेतवाली, घंटाघर, बमभोला मंदिर, हाथीथान, जामा मस्जिद, चश्मे की बावड़ी, शिवदास घाट की गली, भाटापाड़ा हरिजन बस्ती, छोटी समाध, बड़ी समाध आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!