अनन्त चतुर्दशी: इस साल भी सूने रहेंगे गणेश पांडाल, निकलेंगी सिर्फ प्रतीकात्मक झांकी

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते सार्वजनकि स्थानों पर स्थापित नहीं होंगी प्रतिमाऐं

  • अनन्त चतुदर्शी शोभायात्रा एवं धार्मिक त्यौहार के मध्यनजर जिला कलक्टर ने ली बैठक 
  • रात 8 बजे तक चुनिंदा जगहों पर होगा गणेश प्रतिमा विसर्जन, निजी वाहनों के इस्तेमाल की होगी छूट
TISMedia@Kota कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते इस बार भी गणेश चतुर्थी पर पांडाल नहीं सजेंगे। लोग घरों पर प्रतिमाएं स्थापित कर सकेंगे, लेकिन अपने निजी वाहनों से ही पहले से तय की गई जगहों पर उनके विसर्जन के लिए जा सकेंगे। इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थानों, रास्तों और मोहल्लों में गणेश प्रतिमा स्थापित नहीं होंगी।
अनन्त चतुदर्शी शोभायात्रा के साथ-साथ आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ की अध्यक्षता में शोभायात्रा के आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक गुरूवार को टैगोर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना गाईडलाईन को देखते हुए राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना में सभी त्यौहार एवं पर्व मनाये जायेंगे। जिससे कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा के लिए वर्तमान में कोरोना से बचाव के सभी तरीके प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग से ही धरातल पर साकार होंगे। उन्होंने आगामी सभी पर्वों के समय अनावश्यक भीड़ नहीं करने एवं घर पर रहकर ही परम्पराओं को निर्वहन करने का आव्हान किया जिससे कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोका जा सके।
प्रतिबंधों की दी जानकारी 
अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह ने राज्य सरकार की गाईडलाईन के बारे में विस्तार से जानकारी देकर धार्मिक आयोजनों पर लागू प्रतिबंधों की पालना करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन ने कहा कि गाईडलाईन की पालना के अनुरूप त्यौहारों के समय सभी व्यवस्थाऐं की जायेंगी। जिसमें आम नागरिकों का सहयोग अपेक्षित रहेगा। उन्होंने अनन्त चतुदर्शी शोभायात्रा को प्रतीकात्मक रूप से मनाने के दौरान कि जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में बताया।
सहयोग का किया वायदा 
आयोजन समिति के संरक्षक सनातन पुरी महाराज ने कहा कि कोरोना गाईडलाईन की पालना सभी को करनी है। आपसी समन्वय एवं सहयोग से इस लोकप्रिय त्यौहार की परम्पराओं का निर्वहन करना है। उन्होंने प्रकृति के संरक्षण के लिए अनन्त चतुदर्शी पर गणेश प्रतिमाओं का पीओपी से निर्माण पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के लिए प्रशासन से मांग कर समिति के सदस्यों को आम नागरिकों को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने अनन्त चतुदर्शी पर शराब एवं मांस की दुकानों को भी बंद करने का सुझाव दिया। शोभायात्रा समिति के प्रभारी रमेश राठौर ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि शोभायात्रा प्रतीकात्मक रूप से निकाली जायेगी जिसमें समिति के सदस्यों के आलावा आम नागरिक नहीं होंगे। उन्होंने बैठक में लिये गये निर्णयों की पालना के लिए प्रशासन को आश्वस्त किया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम उत्तर वासुदेव मालावत, दक्षिण कीर्ति राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पारस जैन, सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर सहित अधिकारीगण, आयोजन समिति के संरक्षक शैलेन्द भार्गव, अध्यक्ष राधावल्लभ शर्मा, पूर्व प्रभारी नेता खण्डेलवाल, दिनेश सोनी, रामबाबू सोनी, राजेन्द्र जैन, मनोज पुरी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

 

यह हुआ निर्णय

  1. अनन्त चतुदर्शी पर कोरोना को देखते हुए केवल प्रतीकात्मक झांकी समिति के सदस्यों द्वारा
    निर्धारित मार्ग से ही निकाली जायेगी जिसमें आम नागरिक शामिल नहीं होंगे।
  2. अनन्त चतुदर्शी पर घरों में स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शहर में निर्धारित
    स्थानों पर सांय 8 बजे तक किया जा सकेगा।
  3. गणेश जी की स्थापना घरों में ही की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों, रास्तों, मोहल्लों में गणेश
    प्रतिमा स्थापित नहीं होंगी।
  4. गणेश जी की स्थापना के लिए पांडाल नहीं लगाये जायेंगे।
  5. गणेश प्रतिमा छोटी साइज में तीन फीट तक की होगी तथा प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग
    नहीं किया जाएगा।
  6. गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी प्रकार का जुलूस, अखाड़ा अथवा तेज आवाज के यंत्रों
    का उपयोग नहीं किया जायेगा।
  7. गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए छोटी प्रतिमाओं के लिए दो व्यक्ति दोपहिया वाहनों पर तथा
    तीन फीट की प्रतिमा होने पर चार से पांच व्यक्ति चौपहिया वाहन नजदीकी विसर्जन स्थल
    पर जा सकेंगे।
  8. गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर पूर्व की भांति प्रशासन द्वारा रोशनी, नाव व पेयजल की
    व्यवस्था कराई जाएगी।
  9. शहर में बारिश के कारण खराब सड़कों का पेचवर्क नगर विकास न्यास व नगर निगम द्वारा
    कराया जाएगा।
  10. मांस, मदिरा की दुकानें बंद रखने के लिए प्रशासन आदेश निकालेगा।
  11. जिले में तेजा दशमी तथा डोल ग्यारस के पर्व पर भी किसी तरह के जूलुस, शोभायात्रा नहीं
    निकलेगी, केवल मन्दिरों में ही परम्पराओं का निर्वहन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!